फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर में बीते दिन सोशल मीडिया पर दोस्त नहीं बनने से नाराज युवकों ने बीटेक के छात्र को अगवा कर जमकर पीटा। साथ ही उसकी वीडियो भी बनाई और किसी को बताने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। वारदात में युवतियां भी शामिल थीं। कोतवाली थाने में ढाई माह बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्र ध्रुव डबुआ कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। वह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक निजी कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके पिता मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि करीब तीन माह पहले उसके बेटे के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक लड़की का दोस्ती का प्रस्ताव आया। ध्रुव ने युवती से दोस्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद लड़की सोशल मीडिया पर ही कॉल करके गाली-गलौज की और धमकी ...