लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने मैसेंजर पर शादीशुदा युवती से प्रेम संबंध बना लिए। उसके बाद वह उसको शादी का वादा करके अपने घर ले आया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। घरवालों का दबाव पड़ने पर उसने दो दिन बाद ही शादी से इंकार कर दिया। महिला ने थाने में तहरीर दी है। सिंगाही थाने के सिंगहा गांव के जावेद नामक युवक की मैसेंजर के जरिए निघासन कोतवाली के गांव की एक शादीशुदा और तीन बच्चों की युवती मां से परिचय हुआ। धीरे-धीरे उनके बीच प्रेम-संबंध बन गया। विवाहिता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर जावेद उसको 29 जून को अपने घर ले आया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद घरवालों के विरोध करने पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्द...