मेरठ, सितम्बर 17 -- सोशल मीडिया से एक युवक दूसरे पक्ष की युवती के संपर्क में आया और उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। मामला थाने पहुंचा तो हिंदू संगठन के लोग एकत्र हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर दिया। मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर हिंदू संगठन के लोग शांत हुए। पीड़िता की मां ने मवाना थाने पर दी तहरीर में बताया कि युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए बेटी से बातचीत शुरू की। आरोप है युवक ने युवती को मिलने के लिए छोटा मवाना बुलाया। पीड़िता का आरोप है युवक ने उसके साथ अभद्रता की। शोर मचाया तो युवक ने धमकी दी कि वह फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। मामले में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...