नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- या धमकी देकर महिला से पांच माह में उड़ाए 14 लाख रुपये जालसाजी नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका जिले में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें जालसाजों ने एक एलआईसी एजेंट महिला को फेसबुक पर दोस्ती कर जाल में फंसाया और पांच महीने तक डराकर उसके अकाउंट से 14.80 लाख रुपये ठग लिए। मामला मोहन गार्डन थाने में दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला रिति सिंह ने पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2024 में फेसबुक पर उसके पास 'फ्रिक ईयर्स नाम के व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। बातचीत बढ़ने पर दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल फोन नंबर भी ने लिए। कुछ दिन बाद पीड़िता को मुंबई एयरपोर्ट से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने खुद को अधिकारी बताते हुए कहा कि फ्रिक ईयर्स को 85 लाख रुपये के चेक के साथ पकड़ा ग...