प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- युवक ने विवाहिता से फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद उसे बहाने से बुलाकर कार में बिठाया और कपड़े फाड़कर दुराचार का प्रयास किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा। विवाहिता ने पति के साथ कंधई थाने पहुंचकर उक्त आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कधंई थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता की दोस्ती एक वर्ष पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पट्टी कोतवाली क्षेत्र के असुढी गांव के युवक से हुई थी। युवक मुम्बई में रहता है। दोनों ने अपने मोबाइल नंबर आदान-प्रदान किए और दोनों के बीच बातचीत होती रही। आरोपी युवक मुंबई से आकर विवाहिता को उपहार देने के बहाने कंधई थाना क्षेत्र के परमी पट्टी गेट पर बुलाया। विवाहिता उससे मिलने के लिए पहुंची। मुम्बई से आया युवक कार लेकर गेट पर पहुंचा।...