देवघर, जुलाई 20 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बैद्यनाथपुर निवासी 23 वर्षीया एक युवती ने साइबर थाना में आवेदन देकर एक युवक पर धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना और साइबर अपराध का आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार आरोपी युवक ने पहले दोस्ती कर भरोसे में लिया, फिर ब्लैकमेल कर पैसे ठगे और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व एक युवक से उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। युवक ने खुद को कृषि विभाग में कार्यरत बताते हुए युवती से बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे बातचीत गहरी हो मुलाकात भी हुई। उस दौरान युवक ने युवती को झांसे में लेकर अश्लील वीडियो भी बना ली। जब दोनों की दोस्ती टूट गई, तो युवक ने युवती के मोबाइल नंबर पर अश्लील वीडियो भेजनी शुरू कर दी और फिर से रिश्ता बहाल करने का दबाव बनाने लगा। युवती द्वारा इंकार करने पर युवक ने वीड...