बक्सर, जून 7 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोशल मीडिया पर देसी पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके पास से पिस्टल बरामद नहीं हुई। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर देसी पिस्टल के साथ एक युवक की तस्वीर पाई गई। जांच के दौरान युवक की पहचान बड़की सारिमपुर निवासी सलमान खान 19 के रूप में हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसके पास से पिस्टल बरामद नहीं हो सकी। लेकिन पूछताछ के दौरान उसने पिस्टल के बारे में जो बताया उस आधार पर पुलिस छापामारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...