रुडकी, जून 9 -- कस्बे में वार्ड आठ, लक्सर पूर्वी निवासी गौरव कुमार पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी चचेरी बहन आकांक्षा का अंशुल निवासी दयानंद नगर शामली, उत्तर प्रदेश के साथ लक्सर कोर्ट में एक मुकदमा चल रहा है। कोर्ट में आकांक्षा की तरफ से ज्यादातर पैरवी गौरव ही करता है, जिस वजह से आरोपी अंशुल उससे रंजिश रखता है, और कई बार उसे धमकी दे चुका है। बताया कि अंशुल पिछले कुछ समय से लक्सर में केशवनगर कॉलोनी निवासी अपने जीजा के पास रह रहा है। आरोप लगाया कि अंशुल ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर गौरव की हत्या करने की धमकी पोस्ट की है। गौरव ने इसके स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...