अलीगढ़, मार्च 2 -- फोटो, - हैंड्स फार हेल्प संस्था ने ट्रेन से भेजी व्हीलचेयर - सोशल मीडिया पर डाला गया था छात्र का वीडिया अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया सिर्फ बातचीत और मनोरंजन का जरिया नहीं, जरूरतमंदों की मदद का माध्यम भी बन सकता है। हैंड्स फॉर हेल्प संस्था ने इसी भावना को साकार करते हुए बिहार के मोतिहारी जिले के दिव्यांग छात्र शिवाकांत की मदद की। संस्था के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर छात्र की स्थिति को समझा और बिना देर किए ट्रेन से व्हीलचेयर भेज दी। मोतिहारी के बिजुलपुर गांव में रहने वाला सातवीं कक्षा का छात्र शिवाकांत जन्म से ही चलने में असमर्थ था। स्कूल उसकी मेहनत और लगन का गवाह था, लेकिन पैरों की असमर्थता सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई थी। जब हैंड्स फॉर हेल्प संस्था के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर उसकी पीड़ा देखी तो त...