उरई, सितम्बर 19 -- आटा। संवाददाता अकोढ़ी गांव में लंबे समय से दुर्गा माता मन्दिर के पास जलभराव की समस्या से श्रद्धालु परेशान हैं। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से करने के बाद भी समाधान न हुआ तो गुस्साए ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। नवरात्रि को कुछ दिन ही बचे है, लेकिन अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन यह अभियान सोशल मीडिया और कागजो में दम तोड़ रहा है। जिला प्रशासन इसके लिए बैठक भी कर चुका है। लेकिन गाँव के जिम्मेदार बेफ्रिक है। नवरात्रि को कुछ दिन ही बचे है। इसके बावजूद भी कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकोढ़ी में दुर्गा माता मंदिर के पास जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे सबसे ज्यादा दिक्कत श्रद्धालुओं को हो रही है। समस्या को लेकर ग्...