बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती। नगर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने व सामाजिक माहौल खराब करने के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर नवरात्रि त्योहार पर अभद्र टिप्पणी करने व सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोपी नीरज निवासी पिपरा गौतम थाना नगर के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई मो. मुस्तफा, हेड कांस्टेबल कुंवरबहादुर यादव, साहब कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...