रुडकी, सितम्बर 13 -- सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक तमंचे के साथ नजर आ रहा है। मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी रुड़की के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस ने टीम गठित की। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 19 वर्षीय आरोपी जलालपुर निवासी मोहम्मद माजिद उर्फ सुच्चा को नंदा कॉलोनी अंडरपास से दबोच लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चन्द्र मोहन, प्रदीप, स...