बिजनौर, सितम्बर 13 -- सोशल मीडिया पर कई तमंचों के साथ वीडियो वायरल वाले युवक को पुलिस ने दो तमंचे के साथ एक आम के बाग के समीप से गिरफ्तार कर लिया। कई दिन पूर्व एक युवक का एक बंदूक और कई तमंचों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से पुलिस युवक की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई थी। आरोपी युवक की पहचान नांगल थाना क्षेत्र के गांव तिसोतरा निवासी सजल पुत्र सुखदेव के रूप में हुई थी। तभी से पुलिस की टीमें आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। शुक्रवार को नांगल पुलिस ने आरोपी युवक को बरकतपुर मिल तिराहे के समीप एक खाली पड़ी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक तमंचा 315 बोर एक तमंचा 12 बोर बरामद किया है। नांगल प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर पहले से ही चार मुकदमे दर्...