आगरा, जुलाई 31 -- थाना सहावर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर तमंचा के साथ फोटो वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने पर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और युवक की तलाश करना शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए हैं। आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। थाना सहावर के गांव नवाबगंज निवासी सोनू माथुर ने अपनी फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो वायरल कर दिया। युवक ने सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए फोटो वायरल किया था। सीओ शाहिदा नसरीन ने सोशल मीडिया पर तमंचा के साथ फोटो वायरल होते देख उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। गुरुवार प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा की टीम ने आरेापी सोनू माथुर गांव की ही नबाबगंज पुलिया...