गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी की पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो पोस्ट करने वाले एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। उपनिरीक्षक रवि राजन कुमार अपनी टीम के साथ हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा दिखाने वाला युवक कुशहरा फोरलेन अंडरपास के नीचे खड़ा है और उसके पास अभी भी तमंचा मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसकी पहचान प्रिंस साहनी (19) पुत्र गणेश साहनी, निवासी ग्राम कुशहरा, थाना चिलुआताल के रूप में हुई। युवक के पास से 315 बोर का एक अवै...