रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर तमंचा दिखाते हुए वीडियो वायरल करना दो युवकों को भारी पड़ गया। रविवार देर रात कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया। पकड़े गए युवकों की पहचान वार्ड 10 खेड़ा निवासी जयदेव वाल्मीकि और राजा वाल्मीकि के रूप में हुई। जयदेव के पास से 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस, जबकि राजा के पास से चाकू बरामद हुआ। दोनों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस के अनुसार, रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली और उनकी टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एफएसएल रोड पर दबिश देकर युवकों को पकड़ा। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...