अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। कांग्रेस नेता सचिन चौधरी से ठनी रार के बीच फेसबुक के कमेंट् बॉक्स में पूर्व सांसद दानिश अली को धमकी मिलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। सोशल मीडिया पर दो दिन से लगातार ट्रोल हो रहे दानिश पर विरोधी खेमे से हमले अब तेज होते जा रहे हैं। गुरुवार को भी फेसबुक पर कुलदीप पोसवाल नाम की आईडी से उन्हें धमकी भरा मैसेज किया गया है। भाजपा के पूर्व सांसद रमेश विधुड़ी का हवाला देते हुए उनके अमरोहा आने पर बंदिश लगाने की चेतावनी दी गई है। शिकायत पर साइबर सेल ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं, इसी मुद्दे पर कांग्रेस के दो धड़ों के बीच अब व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी बहस तेज हो गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने दो दिन पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने पूर्व सांसद कु...