लखीमपुरखीरी, जून 18 -- डांगा सरकारी स्कूल के टीचर नवीन कुमार ने 11 जून को जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर उनकी शारीरिक संरचना को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल किया। इससे उनके अनुयायियों में रोष फैल गया। हिंदू समाज के आक्रोशित लोगों ने हिंदू वाहिनी के निघासन विस क्षेत्र अध्यक्ष आर्यन शुक्ला सहित कुलदीप सिंह, शिवकांत त्रिवेदी और राकेश निषाद आदि तमाम लोगों ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। कोतवाल अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच के बाद टीचर नवीन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...