नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप नेता स्कूली बच्चों, शिक्षकों और भ्रष्टाचार से जुड़ी कार्रवाई को लेकर लगातार गुमराह करने वाले पोस्ट कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने आप को चुनौती दी कि यदि उनके पास इन आरोपों के समर्थन में कोई दस्तावेज है तो उसे सार्वजनिक करें, अन्यथा दिल्ली की जनता से माफी मांगें। आशीष सूद ने कहा कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक संगठित अभियान चलाया गया, जिसमें झूठा प्रचार किया गया कि दिल्ली के शिक्षक लावारिस कुत्तों की गिनती करने के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह झूठ है और आप को इस झूठ का समर्थन करने के बजाय प्रमाण सार्वजनिक करना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने आ...