नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल। नैनीताल में सोशल मीडिया पर यातायात जाम की भ्रामक तस्वीरें और वीडियो प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने पहाड़पानी निवासी युवक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। मामला एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश सिंह असगोला निवासी पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया था। इसमें नैनीताल में भारी ट्रैफिक जाम का दावा किया गया था। पुलिस का दावा है कि जांच में वीडियो पूरी तरह से भ्रामक एवं तथ्यहीन पाया गया। मामले में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत आरोपी कमलेश सिंह परRs. 10 हजार का जुर्माना लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...