प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के जमेठी गांव निवासी प्रियव्रत सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि गांव के ही पंकज सिंह ने उसके सोशल मीडिया जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि पूर्व में उनके भाई से भी इसी तरह का व्यवहार किया जाता था, जिसकी हत्या का कारण आज तक पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित प्रियव्रत सिंह की तहरीर पर पंकज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...