गंगापार, दिसम्बर 23 -- हंडिया/सैदाबाद। हंडिया के धोकरी गांव में बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक जाति विशेष को लक्षित करते हुए अपशब्द कहे गए। महिलाओं के प्रति अभद्र, अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने का वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। महिलाओं के सम्मान पर सीधा प्रहार बताते हुए अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी बलराम यादव एवं वीर अहीर सेना के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी हंडिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणियां न केवल सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ती हैं, बल्कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास भी हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी हंडिया...