देवरिया, जुलाई 1 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। एक राजनीतिक दल के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करना एक युवक को भारी पड़ गया। मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कुचिया निवासी जयप्रकाश ने एक राजनीतिक दल पर अभद्र टिप्पणी व जाति सूचक शब्द का प्रयोग सोशल मीडिया पर किया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसने अपने आइडी से मांफी भी मांगी। भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात भी कही है। इस मामले में केस पुलिस ने दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...