हापुड़, जनवरी 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करने पर दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया। इसके बाद अमर्यादित तरीके से युवक और उसकी मां को गांव की सड़कों पर घुमाया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी में सोमवार को सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। मंगलवार को दूसरे दिन तनाव और बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग गढ़ चौपला और कोतवाली के आसपास एकत्र हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों को शांतिभंग होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। एक पक्ष के दीपक चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि...