शामली, जुलाई 17 -- सोशल मीडिया पर छींटाकशी के चलते अलग-अलग मोहल्ले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कांधला में कुछ युवकों ने बावला नाम से वाट्सअप ग्रुप बना रखा है। तीन-चार दिन पहले इस ग्रुप में दो पक्षों से छींटाकशी हुई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को चेतावनी दी। दोनों एक स्थान पर गए और भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। इसमें वाट्सअप मोहल्ला शेखजादगान निवासी रोहिल पक्ष ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने भाई अतीक के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य हेतु शामली जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार दोनों भाई दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित किवाना मोड के समीप पहले से घात लगाए बैठे कस्बे के मोहल्ला गुजरान निवा...