सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- थाना मंडी क्षेत्र का समलैंगिक रिश्ता सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग महिला एवं युवती की वीडियो शेयर करते हुए विभिन्न प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि पांच साल से एक-दूसरे के साथ रहने का दावा करने वाली महिला एवं युवती अब दोस्ती के रिश्ते में रहने पर राजी हो गई हैं। करीब छह घंटे तक चली पंचायत में दोनों परिवारों ने सहमति जताते हुए फैसला लिया कि दोनों अपने-अपने घर जाएंगी, लेकिन समय-समय पर एक-दूसरे से मिल सकती हैं। गौरतलब है कि थाना मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी निवासी तीन बच्चों की मां और शाहजहांपुर निवासी युवती की ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म पर पांच साल पहले दोस्ती हुई थी। बातचीत बढ़ते-बढ़ते यह रिश्ता समलैंगिक प्रेम संबंध तक पहुंच गया। दोनों ने बताया कि वह करीब 15 से 17 दिनों तक कई बार साथ रही हैं और पति-पत्नी...