हरदोई, मई 23 -- हरदोई। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने और छवि खराब करने का आरोपी पुलिस ने दबोच लिया। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 21 मई को साइबर थाने पर एक महिला ने तहरीर दी। बताया कि कन्नौज शहर क्षेत्र के काजीपुरा निवासी जयनारायण सिंह उर्फ भोला ठाकुर उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उसे अपमानित तथा उसकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है। साइबर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। मामले में साइबर पुलिस ने आरोपित जय नारायण सिंह उर्फ भोला ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...