गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भारत-पाक सीमा पर हलचल के बीच सोशल मीडिया वार भी चला। इस दौरान फेक आईडी से गलत पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो कहीं अफवाह के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। गोरखपुर में ऐसे चार सोशल मीडिया एकाउंट अब तक सामने आ चुके हैं, जिसके खिलाफ मेल भेजकर उसे बंद कराया गया। अब इसकी जांच साइबर की मदद से गोपनीय विभाग कर रही है कि एकाउंट कहां से बनाया गया था और इसके पीछे कौन से लोग हैं। उधर, डीजीपी कार्यालय से भी सोशल मीडिया को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। उसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट का पुलिस ध्यान दें और गलत पाए जाने पर कार्रवाई करने के साथ ही इसकी भी जांच की जाए कि कही साजिशन तो ऐसा नहीं किया गया है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय हो भेजनी होगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर गलत तथ्य क...