सहारनपुर, जनवरी 22 -- सोशल मीडिया के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी फैलाने के मामले का खुलासा हुआ है। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित साइबर पुलिस पोर्टल (एनसीएमईसी) के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जनकपुरी थाना पुलिस ने गांव खुर्द निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड स्थित गांव खुर्द निवासी आबिद पुत्र अली हसन पर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मासूम बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड और शेयर करने का आरोप है। यह मामला साइबर टिपलाइन के माध्यम से थाना साइबर क्राइम को प्राप्त हुआ था। जांच के दौरान उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने तथ्यों का सत्यापन किया, जिसमें आरोपी द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा कंटेंट शेयर किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद मेटा कंपन...