धनबाद, जून 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धैया-बरवाअड्डा सड़क पर शुक्रवार को सांसद ढुलू महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के समर्थकों के बीच रसाकसी और पथराव में पुलिस ने शुक्रवार को एक एफआईआर दर्ज की थी। शनिवार की देर रात पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के बीच चल रहे रार को लेकर एक अलग-अलग से प्राथमिकी दर्ज की। सोशल मीडिया पोस्ट और रिल्स के माध्यम से गुंडागर्दी चमकाने वाले दोनों पक्षों को आरोपी बनाया गया है। धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोनों पक्ष एक-दूसरे को चुनौती देते हुए एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं। ऐसी सूचनाओं का सत्यापन कर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है। ऐसे पोस्टों पर उकसाने वालों या फिर किसी के छवि को धुमिल करने वाले या गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कमेंट करने वालों को भी आरोपी बनाया जाएगा। थान...