नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- CM Yogi Adityanath in Basti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बस्ती के बसहवा में विद्या भारती के नए स्कूल भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इस मौके पर युवाओं को इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि आज तकनीक का इस्तेमाल कर लोग नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं। वहीं इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग भी हो रहा है। सीएम ने कहा कि जो नहीं चाहते कि भारत मजबूत हो वे लोग भारत को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के षड़यंत्र करते हैं। आज का समय सोशल मीडिया का समय है। इसका दुरुपयोग भी हो सकता है और सदुपयोग भी। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कई बार समाज में भ्रम फैलाने, जाति को जाति से लड़वाने का प्रयास होता है। फेक अकाउंट बनाकर एक-दूसरे को गाली दिलवाक...