अररिया, जून 6 -- भरगामा। निज संवाददाता शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने को लेकर गुरूवार को भरगामा प्रखंड के सभागार भवन में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजस्व पदाधिकारी रवि राज ने की। इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई रामाशीष राम, रौशन कुमार समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में आरओ रवि राज ने पर्व के दौरान आपसी भाईचारिगी बनाये रखने पर बल दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की अफवाह, असामाजिक गतिविधि या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन सतर्क है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न डालें और न ही साझा करें। था...