मधुबनी, जुलाई 21 -- झंझारपुर निज प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को एक्टिव कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भाजपा प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा विशेष रूप से आमंत्रित थे। जबकि उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री नंदकुमार महतो कर रहे थे। जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बच्चा बाबू कामत कर रहे थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपना शत प्रतिशत योगदान दे तो 2025 में एनडीए की जीत तय मानी जा रही है। बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकास की जो रफ्तार पड़ी हुई है उसे तीव्र गति मिलेगी। श्री मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कैसा बिहार मिला था, जब बिजली पोल पर तार नहीं और ट्रांसफा...