अमरोहा, अगस्त 8 -- नगर पालिका प्रशासन ने सोशल मीडिया के जरिए शहर में सफाई, प्रकाश, पेयजलापूर्ति आदि समस्याओं के समाधान की पहल की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर बने नगर पालिका के पेज को फॉलो कर शहरवासी अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। समाधान के बाद लाइक और कमेंट के जरिए अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। नगर पालिका ने सोशल मीडिया के जरिए शहरवासियों की समस्याओं का समाधान करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए पालिका ने शहर में जगह-जगह आपकी राय, हमारा संकल्प के पोस्टर, बैनर चस्पा कराए हैं। इन पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बार कोड लगे हैं। शहरवासी बार कोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर नगर पालिका के पेज को फॉलो कर सड़क, सफाई, पेयजलापूर्ति, प्रकाश, अतिक्रमण समेत दूसरी जनसमस्याओं की शिकायत और सुझाव...