छपरा, फरवरी 13 -- छपरा/ इसुआपुर, हमारे संवाददाता। इसुआपुर थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें एक युवक कट्टा हाथ में ले कर लहरा रहा है। उक्त युवक की पहचान शिवम राय के रूप में हुई है। वह चांद पुरा का रहने वाला बताया जाता है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । सीनियर एसपी ने बताया कि जिले में हर्ष फायरिंग सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने और आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप पर भेजने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है । साइबर थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है। युवक की गिरफ्तारी को लेकर टीम छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...