छपरा, जनवरी 19 -- परसा,एक संवाददाता। सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते हुए वायरल वीडियो मामले में स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस के साथ इसमें संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि एक रील बनाकर थाना क्षेत्र के माड़र निवासी मो.चांद के पुत्र मो. सेराज ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसकी सूचना मिलने के साथ सोमवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी शुरू की व मो.सेराज को गिरफ्तार किया गया। उसकी आईडी व मोबाइल की जांच पुलिस ने सघन तरीके से की तो उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर कट्टा लहराने वाले की पहचान की गई और उसके दो अन्य सहयोगियों में माड़र के लालबाबू माझी के पुत्र सूरज कुमार व दिघरा चकसहबाज निवासी अजय कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभ...