देवघर, जनवरी 21 -- देवघर,प्रतिनिधि मधुपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और समाज में विद्वेष फैलाने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मधुपुर थाना कांड संख्या- 12/26 के तहत दर्ज एफआईआर के बाद छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार पर आरोप है कि लालगढ़ में छोटी घटना को संदर्भित कर बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हुआ। पुलिस ने बताया कि शेष अभियुक्तों और संदिग्ध सोशल मीडिया हैंडलर्स की तलाश लगातार जारी है। देवघर पुलिस ऐसे सभी तत्वों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। डीएसपी और मधुपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी भड़काऊ, आपत्तिजनक या समाज में फू...