गोपालगंज, मई 10 -- आरोपी ने भी 8 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी घर में तोड़फोड़, वयोवृद्ध दादा और उसके साथ मारपीट करने का लगाया आरोप फुलवरिया। एक संवाददाता सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने वाले वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गोपालगंज पुलिस ने सवनही पट्टी गांव निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 9 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि अंकित मिश्र ने धार्मिक रूप से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर अंकित मिश्रा ने खुद पर हमले का आरोप लगाते हुए आठ नामजद समेत लगभग 150 अज्ञात लोगों ...