बदायूं, जुलाई 21 -- बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने से बवाल मच गया। युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान श्रीराम को आपस में लड़ते हुए एक वीडियो बनाकर पोेस्ट किया था। जिससे सामाजिक तनाव की स्थिति बन गई। मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक संजीव कुमार कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 जुलाई की रात करीब 10:48 बजे कांस्टेबल अबरार आलम ने सोशल मीडिया पर वायरल एक ट्वीट की जानकारी दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि गांव गुधनी के रहने वाले सतपाल सिंह पुत्र इतवारी ने अपने मोबाइल से यह पोस्ट की थी। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल कब...