पीलीभीत, सितम्बर 25 -- थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी एक युवक ने अमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि थाना अमरिया क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी कैलाश पुत्र चूरामल ने सोशल मीडिया पर दूसरे समुदाय के लोगों की भावना को आहत करने वाली एक पोस्ट डाल दी। पोस्ट वायरल होने पर दूसरे समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। दूसरे समुदाय के तमाम लोग एकत्र होकर थाना अमरिया पहुंच गए। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...