सोनभद्र, सितम्बर 29 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर में दूसरे धर्म के पैगम्बर पर आपत्ति जनक पोस्ट करने आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि वह लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट कर रहा था। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ला निवासी टीपू दादा ने 27 सितंबर को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें उन्होंने एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी थी ।पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक वर्ग के लोग आक्रोशित हो गए और रविवार की शाम थाने पहुंचकर पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए टीपू दादा के खिलाफ थानाध्यक्ष केके सिंह को तहरीर दी।मौके पर मौजूद सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने भी मामले को संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने सपा नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ की तहरीर पर धर्म विशेष ...