शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- तिलहर। नई बस्ती निवासी कौशल कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर कई लोग आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट कर रहे हैं, जिससे समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है। युवा पीढ़ी इन प्लेटफार्मों का दुरुपयोग कर गलत दिशा में बढ़ रही है और झूठे मुकदमों में लोगों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग पैसों के लालच में अधिकारियों पर दबाव डालकर अनैतिक कार्य करा रहे हैं। इस दौरान रवि मौर्य, सुमित गुप्ता, संदीप रस्तोगी, राजीव कुमार और संदीप सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...