बहराइच, अक्टूबर 4 -- बहराइच, संवाददाता। दरगाह इलाके के विशुनापुर राहु गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की।जिसके चलते गांव में लोगों में खासी नाराजगी है। युवक ने महाराजगंज बवाल मामले में आपत्तिजनक वीडियो एडिट कर पोस्ट किया है। मामले की भनक लगते ही पुलिस पहुंच गई। युवक को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। दरगाह थाने के विशुनापुर राहु गांव में जब शुक्रवार शाम अधिकांश लोग शारदीय नवरात्र विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल थे। इसी दौरान इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर इसी गांव निवासी राजा उर्फ अब्दुल फुरकान ने 2024 में महाराजगंज विवाद मामले में वीडियो एडिट कर पोस्ट किया। इसकी भनक गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह को लगी। उन्होंने तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचे। नाराज ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कि...