बाराबंकी, सितम्बर 9 -- सिरौलीगौसपुर। सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला ग्राम सैदनपुर का है, जहां 5 सितंबर को बारह रबी उल अव्वल के अवसर पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुफ्ती अहमद रजा ने हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए थे। अगले दिन 6 सितंबर को, गांव के ही निवासी मोहम्मद इमरान ने अपने मोबाइल स्टेटस पर इस बयान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। जब लोगों ने इस पोस्ट का विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। असरार अशरफ ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कानूनी कार्...