मेरठ, मई 28 -- टीपीनगर में एक डिजिटल मार्केटिंग फर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड कर दुष्प्रचार किए जाने का मामला सामने आया है। फर्म के सीईओ की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली रोड एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का आफिस है। करीब पांच दिन पूर्व किसी व्यक्ति ने कंपनी से जुड़े क्लाइंट के सोशल मीडिया पेजों पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड कर दी। इसमें कुछ अश्लील फोटो व वीडियो भी शामिल रहे। कंपनी के सीईओ इस मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से मिले और कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी ने जांच के आदेश दे दिए। बुधवार को जांच के बाद सीईओ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि कंपनी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। किस आईडी से यह पोस्ट डाली गईं और क्यों, इसका पत...