संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम,। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के एक युवक को गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप है कि युवक ने फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर फिल्मी सितारों के साथ देश के विरोध में पाकिस्तान का झंडा पोस्ट किया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक खलीलाबाद शहर के घोरखल मोहल्ले के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने एक अभिनेता और अभिनेत्री की तस्वीर के साथ पाकिस्तान का झंडा लगाकर अपनी आईडी से फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर युद्ध के बाद का पाकिस्तान अंग्रेजी में लिखा था। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा था। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। कुछ लोगों ने पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद ...