लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड कोतवाली में हाईकोर्ट अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोप सपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता पर है। वहीं, इटौंजा थाने में बाबा साहब भीमराम अंबेडकर के लिए आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि अधिवक्ता वैशाली ने तहरीर दी है। जिसमें शिव प्रकाश सिंह पर अमर्यादित पोस्ट करने का आरोप लगा है। वैशाली ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर पोस्ट शिव प्रकाश सिंह की आईडी से डाली गई है। आरोपित अधिवक्ता होने के साथ सपा से जुड़ा है। पूर्व में भी अभद्र टिप्पणी की गई थी। वहीं, इटौंजा थाने में आजाद समाज पार्टी के सुशील कुमार ने इंस्टाग्राम आईडी से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोप दुघ...