सहारनपुर, जनवरी 14 -- जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और आपत्तिजनक व भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस द्वारा ऑपरेशन डिजिटल मनबड़ चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहकर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी कर रही है। इसी के तहत तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि विशेष टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया पर फैल रही आपत्तिजनक, अशोभनीय और समाज में तनाव उत्पन्न करने वाली सामग्री पर रोक लगाना है। साथ ही महिलाओं की गरिमा व सुरक्षा सुनिश्चित करना, सामाजिक सौहार्द बनाए रखना तथा जिले में शांति व कानून-व्यवस्था को मजबूत करना भी इस अभियान के प्रमुख लक्ष्य हैं। निगरानी के दौरान ऐसे कई सोश...