गोरखपुर, नवम्बर 4 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने मंगलवार को अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि गांव के दोनों युवक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर जबरन बातचीत का दबाव बनाते हुए आपत्तिजनक संदेश भेज रहे थे। युवती द्वारा मना करने के बावजूद दोनों युवक लगातार उसे परेशान कर रहे थे। तंग आकर युवती ने पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...