अयोध्या, जुलाई 5 -- भदरसा, संवाददाता। इटावा जनपद में कथावाचक को लेकर हुए विवाद के मामले में सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ा। प्रकरण में पूराकलंदर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। शान्ति भंग में चालान किये जाने के बाद एसडीएम सोहावल ने युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया गया कि इटावा कांड के बाद नारायण प्रभु के नाम से एक फेसबुक ग्रुप पर ब्राह्मण महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। सोशल मीडिया पर चल रही इस हरकत से लोगों में आक्रोश पनप रहा था। मामले की जानकारी पर मधुपुर गांव निवासी बाल गोविंद पांडेय पुत्र केदार पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और संबंधित फेस बुक ग्रूप के संचालक बिरौली गांव निवासी जय नारायण यादव उर्फ प्रभु को गिरफ्तार ...